उत्तराखण्ड
डॉल्स ( गुड़िया ) के संग बिता देते हैं सारी जिंदगी,,,,
जापान जिसे दुनिया तकनीक के मामले में सबसे तेजी से बढ़ने वाले देश के तौर पर जानती है. वह देश जिसे बुलेट ट्रेन का जनक कहा जाता है. लेकिन अक्सर चीजें जैसी होती हैं वैसी नजर नहीं आती. जापान में तकनीक भले ही काफी विकसित हो गया है लेकिन भावनात्मक तौर पर जापान काफी जूझ रहा है. जापान के बहुत से लोग अकेलेपन का शिकार है. जापान में बुजुर्गों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है. जापान में एक जगह ऐसी भी है जहां लोग अपनी बीवी या गर्लफ्रेंड के साथ नहीं बल्कि गुड़िया के साथ रहते हैं. अकेलापन इस कदर है कि जापान के लोग गुड़िया यानी डॉल्स के साथ वक्त बिता रहे हैं. गुड़िया के साथ घूमने जा रहे हैं. पार्क में बैठकर आइसक्रीम खा रहे हैं. जापान में कई लोग जिंदगी भर शादी नहीं करते और अपनी पूरी जिंदगी गुड़िया के साथ बिता देते हैं ।











