उत्तराखण्ड
डॉ सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में घुस रहे हैं नकली डॉक्टर : मामले से मच गया हड़कंप ।।
हल्द्वानी – कुछ दिन पूर्व सुशीला तिवारी हल्द्वानी से एक शातिर चोर डॉक्टरों का कीमती सामान उड़ा ले गया था। हल्द्वानी पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है। जी हां सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टर का भेष रखकर चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार हो गया है।
कुछ दिन पूर्व एसटीएच हल्द्वानी से एक शातिर चोर डॉक्टरों का कीमती सामान उड़ा ले गया था।
बीते 22 अप्रैल को डा0 राहुल बिष्ट मेडिसन विभाग डा0 सुशीला तिवारी अस्पताल द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई थी कि अस्पताल में डॉक्टर्स रूम से उनका सामन चोरी हुआ है, जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई थी।
बीते शनिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में एक व्यक्ति को डॉक्टर की वेशभूषा में चोरी करते हुए देखा गया था। चोर ने मेडिकल कालेज के डॉक्टर रूम में घुसकर पांच बैग चोरी किए साथ ही वह डाक्टर का सफेद कोट पहनकर अस्पताल से बाहर निकल गया। जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो फुटेज में चश्मा लगाए और एप्रेन पहना एक व्यक्ति बैग टांगकर अस्पताल से बाहर की ओर जाता दिखाई दिया। पीड़ित डॉक्टरों की ओर से इस मामले में पुलिस को कार्रवाई के लिए शिकायत पत्र दिया गया जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा इस मामले का संज्ञान लेकर एसपी सिटी श्री प्रकाश चन्द्र को मामले के शीघ्र खुलासे हेतु टीम गठन करने के निर्देश पर दिये गए। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु सीसीटीवी में फुटेज खॅगालकर एवं आस-पास पूछताछ करते हुए एफटीआई मोड रामपुर रोड हल्द्वानी से आरोपी अरूण पाठक पुत्र गोप पाठक निवासी मानपुर पश्चिम देवलचौड़ हल्द्वानी को हीरो स्पेलन्डर नंबर UK04AL9652 और चोरी किया गया बैग सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने यह कदम उठाया।