उत्तराखण्ड
नशे में चूर,,,, किया हंगामा ।
रानीखेत । नशे की हालत में तीन युवकों ने गांधी चौक पर जमकर हंगामा काटा। सड़क के बीच बाइक खड़ी करके जाम लगाया। दरोगा का खास बताकर दो चालकों के साथ हाथापाई की। पुलिस ने तीनों को मंगलवार रात हवालात में रखा।
कैंची धाम क्षेत्र से भ्रमण कर तीन युवक नशे में धुत मंगलवार रात गांधी चौक पर पहुंचे। नशा चढ़ने पर इन्होंने सड़क पर बाइक खड़ी कर दी। इन युवकों ने पहले एक टैक्सी चालक को रोका और उसके साथ मारपीट की। फिर उसके उपरांत एक कैंटर चालक से मारपीट करी,,,
कोतवाल अशोक धनखड़ ने तीनों को पकड़कर इनका मेडिकल कराया। और पूरी रात इन्हें थाने पर बंद रखा,,तीनों का चालान कर बुधवार सुबह छोड़ दिया गया।











