हल्द्वानी
बारिश से हाहाकार : गौलापार से चोरगलिया जाने का रास्ता बंद , वहीं दूसरी ओर रामनगर का भी हल्द्वानी से संपर्क टूटा ।।
हल्द्वानी – यहां पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से शहर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा होने के साथ ही काठगोदाम गौला बैराज का जल स्तर 22 हजार 770 क्यूसेक पहुंच गया है। जिसके चलते बैराज से 20700 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वही हल्द्वानी-चोरगलियां मार्ग शेर नाला में भारी पानी आने से मार्ग को बंद करते हुए सितारगंज से आने वाले वाहनों को किच्छा होते हुए हल्द्वानी को भेजा जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ हल्द्वानी- कालाढूंगी क्षेत्र में चकलुआ के पास पुलिया टूटने से सड़क का हिस्सा भी पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसके चलते सड़क में भारी खतरा होने से ट्रेफिक बंद कर दिया है।।
Continue Reading
Related Topics:featured, haldwani, Haldwani ke samachar, Haldwani latest news, haldwani nanital news, Kumaun mein barish se hahakar, Kumaun mein bhayankar barish, news, news update, Ramnagar news, today news, today work, update, uttarakhand, uttarakhand news