राष्ट्रीय
लोकसभा का चुनाव लेकिन जीत का अंतर मात्र 48 : जानिए कौन हैं 48 वोटों से जीतने वाले रवींद्र वायकर ।।
तो इस लिए कीमती है एक एक वोट
महाराष्ट्र – जब लोकसभा का चुनाव की बात आती है तो जीत का अंतर बहुत बड़ा होता है जहां कोई 11 लाख, 10 लाख, 8 लाख, 7 लाख से जीत रहा है वहीं इसके उलट लेकिन देश में एक ऐसी भी सीट है जहां जीत का अंतर केवल 48 है आज हम इसी सीट की बात करने वाले हैं और जानने वाले हैं कि एक-एक वोट का कितना महत्व चुनाव में रहता है ।ग्राम प्रधान के चुनाव में भी ग्राम प्रधान सम्मानजनक वोटों से जीतने की कोशिश करता है । जैसे ग्राम प्रधान को एक-एक वोट के लिए मेहनत करनी पड़ती है उसी तरीके से लोकसभा चुनाव में भी कई जगह एक-एक वोट के लिए मेहनत करनी पड़ती है ।
शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के उम्मीदवार थे रविंद्र वायकर
मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के उम्मीदवार रविंद्र वायकर ने सिर्फ 48 वोटों से जीत हासिल की है. 2024 के लोकसभा चुनाव में देश में जीत का ये सबसे छोटा मार्जिन है. रविंद्र वायकर ने अमोल कीर्तिकार को 48 वोट से हराकर विजयी बने है. चुनावी आंकड़ो के मुातबिक वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 452644 लाख वोट मिले है, जबकि इस सीट पर उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकार को 452596 वोट मिले है.
एक समय ऐसा था, जब अमोल कीर्तिकर एक वोट से रविंद्र वायकर से आगे
गौरतलब है कि एक समय ऐसा था, जब अमोल कीर्तिकर एक वोट से रविंद्र वायकर से आगे थे. लेकिन 26 राउंड की गिनती के बाद हुई रीकाउंटिंग और इनवैलिड पोस्टल वोट के वेरिफिकेशन के बाद रविंद्र वायकर ने अमोल कीर्तिकर को 48 वोट से हरा दिया. पहले अमोल कीर्तिकर 681 वोटों से जीते थे, लेकिन इस जीत पर आपत्ति जताते हुए रविंद्र वायकर ने दोबारा वोट गिनने की मांग की थी. यानी कि लोकसभा चुनाव में भी आपके एक वोट की कीमत एक सांसद बना या हटा सकती है ।।