द्वाराहाट
द्वारिका नगरी मालिक चालक एसोसिएशन द्वाराहाट का चुनाव संपन्न।
द्वाराहाट नगर में आज द्वारिका नगरी मालिक चालक एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में अध्यक्ष सहित सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष दीपक चौधरी को शपथ संरक्षक मोहन पांडे मुन्ना ने दिलाई। बाकी पदाधिकारियों को शपथ अध्यक्ष दीपक चौधरी ने दिलाई। सभी ने सत्य निष्ठा और ईमानदारी के कार्य करने की शपथ और संकल्प लिया। दीपक चौधरी ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने पर सभी मालिक चालक एसोसिएशन का आभार जताया और कहा कि भविष्य में सभी को साथ लेकर कार्य किया जाएगा।