उत्तराखण्ड
भीषण आग का हल्द्वानी के नया बाजार में तांडव, 5 दुकानें जलकर खाक
उत्तराखंड के कुमाऊँ द्वार हल्द्वानी में आग लगने से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। रविवार शाम को हल्द्वानी के नया बाजार स्थित बाटा शोरूम के सामने भीषण आग लग गई, जिसने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
आग की चपेट में आने से दो दुकाने जलकर खाक हो गई हैं जबकि आग ने तीन और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया । बढ़ते आग ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की तीन से चार गाड़ियां पहुंची।
शहर के नया बाजार क्षेत्र स्थित अमेरिकन टूरिस्टर नामक दुकान से रात करीब 8 बजे आग की लपटें उठी जिसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
आग भड़की तो उसने बाबा शूज की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आकाश छूती आग की लपटें देख लोग दहशत में आ गए। लोगों ने हादसे की सूचना दमकल को दी जिसके बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग ने एक के बाद एक और तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। बाजार में आग के कारण भारी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा ।
मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, भीषण आग पर काबू पाने में काफी समय लगा। अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर चार अग्निशमन गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंचीं और अब स्थिति नियंत्रण में है। आग के कारण तीन अन्य दुकानों को भी आंशिक नुकसान हुआ है। फिलहाल, आग के कारणों की जांच की जा रही है।