Connect with us

आखिरकार उत्तराखंड के इस शहर से मिली “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के पत्रकार पोपट लाल को अपनी मधुबाला : जानिए कौन है लक्ष्मी मेहता ।।

खटीमा

आखिरकार उत्तराखंड के इस शहर से मिली “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के पत्रकार पोपट लाल को अपनी मधुबाला : जानिए कौन है लक्ष्मी मेहता ।।

उत्तराखंड की बेटी को मिली सफलता

खटीमा – उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में हुनर का लोहा मनवा रही हैं। राज्य के नाम सैकड़ों कामयाबी जुड़ी हुई हैं। यह कामयाबी खुद के हौसले से मिलती है, जो उत्तराखंड से बाहर निकलकर मायानगरी में अपनी प्रतिभा के दम पर अपना परचम लहराते हैं।

ऐसा ही कुछ कर दिखाया है खटीमा की लक्ष्मी मेहता ने, जिन्हें अब आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभिनय करते देख सकते हैं ..आपको बताएं तारक मेहता 28 जुलाई 2008 को लॉन्च हुआ था। छोटे पर्दे के सबसे लंबे समय से चलने वाले टीवी शो, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब तक कई नए अतरंगी किरदार आए और कई छोड़कर चले गए। शो के लगभग हर किरदार ने दर्शकों में एक अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है।

पोपटलाल को मधुबाला मिल गई

शो में एक ऐसा किरदार है जो लोगों के बीच काफी फेमस हैं और वो है पत्रकार पोपटलाल। पोपटलाल सालों से अकेले हैं और अक्सर अपने रिश्ते को लेकर काफी परेशान रहते हैं। अब उनकी लंबी खोजबीन और कड़ी मशक्कत के कारण पोपटलाल की खोजबीन पूरी हो गई है । पोपटलाल की मधुबाला अब गोकुलधाम सोसायटी पहुंच चुकी हैं। उम्मीद है इस रिश्ते से उनके जीवन में बहार आएगी। जी हां आप सोच रहे होंगे हम किस मधुबाला की बात कर रहे हैं तो जानिए,, पूरे देश का पसंदीदा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लोग लम्बे समय से ख़ूब प्यार दे रहे हैं, इतना समय बीतने के बाद भी लोग आज भी इस शो को देखना पसंद करते हैं।

पत्रकार पोपटलाल सालों से अकेले हैं और अपने रिश्ते को लेकर बड़े परेशान रहते हैं। कई बार तो रिस्ता बनते-बनते टूटा है। लेकिन अब उनकी ज़िन्दगी में मधुबाला की एंट्री हो गई है, जिससे अब पोपटलाल के जीवन का अकेलापन ख़त्म होने वाला है। उनके जीवन में आने वाली यह खूबसूरत लड़की उत्तराखंड के खटीमा की है, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पोपटलाल के संगी साथी बनी हैं।

लक्ष्मी मेहता का रिश्ता अपने उत्तराखंड से है।

लक्ष्मी मेहता का रिश्ता उत्तराखंड से है लक्ष्मी मेहता खटीमा के चकरपुर की सेना में सेवारत देव सिंह मेहता और चंद्रकला मेहता की बेटी हैं। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग करने का बहुत शौक बताया जाता है। लक्ष्मी मेहता ने इंजीनियरिंग से अपनी पढाई पूरी की फिर अपने अंदर छुपी कला को निखारने चार साल पहले मुंबई में कदम रखा। अपने करियर की शुरुआत लक्ष्मी ने म्यूजिक वीडियो से की फिर जीटीवी के भाग्यलक्ष्मी में काम करने का मौका मिला और यहीं से इनकी अभिनय की यात्रा शुरू हुई। इसके बाद ये कई फेमस शो का हिस्सा बने और लाखों दर्शक इन्हें पसंद करने लगे। अब इस शो में पोपटलाल की मधुबाला बनकर आईं हैं जिससे उत्तराखंड के लोगों में खुशी है ।।

Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in खटीमा

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page