अल्मोड़ा
जीआईसी खेती के तीन बच्चों सहित धौलादेवी ब्लाक के पांच बच्चे रहे टाॅपर।
दूरस्थ क्षेत्र में स्थित जीआईसी आरासलपड़ की किरन ने पाया दसवां स्थान
दन्यां: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में धौलादेवी ब्लाक के पंाच बच्चे टाॅपर निकले हैं। जीआईसी खेती के तीन, आरासलपड़ के एक और ज्ञानोदय हाईस्कूल डुंगरा के एक बच्चे ने मेरिट लिस्ट में स्थान पाया है। जीआईसी आरासलपड़ की किरन भट्ट ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
किरण भट्ट: मिठाई खिलाती मां
राजकीय इंटर कालेज खेती में अध्ययनरत प्रियांशु भट्ट ने हाईस्कूल में 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ 19 वां स्थान, मानसी और प्रेमा जोशी ने इंटरमीडिएट में 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ 24 वां स्थान प्राप्त किया है। गत वर्ष भी इसी विद्यालय के एक छात्र ने इंटरमीडिएट में 21 वां स्थान प्राप्त किया था। ज्ञानोदय हाईस्कूल डुंगरा के ललित सिह बिष्ट ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल में 25 वां स्थान प्राप्त किया है।
मानसी
कक्षा 12 जीआईसी खेती 91.8
जीआईसी आरासलपड़ की कक्षा 12 की छात्रा किरन भट्ट अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता बसंत भट्ट और माता पुष्पादेवी के अलावा विद्यालय के शिक्षकों और प्रधानाचार्य सूरवीर सिंह को देती है। वह स्नातक बनने के बाद प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।
प्रेमा जोशी कक्षा 12 जीआईसी खेती
91.8
जीआईसी खेती की मानसी अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, अपने माता पिता देवसिंह व मोहनी देवी, गुरूजनों और विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार को देती है। मेरिट में 24 वां स्थान प्राप्त मानसी प्रशासनिक सेवा में शामिल होना चाहती है।
जीआईसी खेती की कक्षा 12 की छात्रा प्रेमा जोशी मेरिट में 24 वां स्थान आने पर प्रसन्न है। शिक्षिका बनने का सपना पाले हुए प्रेमा अपनी सफलता का श्रेय माता पिता बसंत जोशी और गीता जोशी के साथ ही समस्त शिक्षकों और प्रधानाचार्य राकेश कुमार को देती है।
प्रियांशु भट्ट कक्षा 10 जीआईसी खेती
95.8
जीआईसी खेती के कक्षा 10 के छात्र प्रियांशु भट्ट मेरिट में 19 वां स्थान प्राप्त कर प्रसन्न हैं। उनके पिता कैलाश चंद्र भट्ट पूर्व ग्राम प्रधान हैं और माता जानकी गृहणी हैं। प्रियांशु अपनी सफलता का श्रेय लिए माता पिता, जीआईसी खेती के शिक्षकों को देते हैं।
ललित सिंह बिष्ट कक्षा 10
ज्ञानोदय डुंगरा
94.6
ज्ञानोदय हाईस्कूल डुंगरा के दसवीं के छात्र ललित सिंह बिष्ट ने मेरिट में 25 वां स्थान मिलन पर पिता जगदीश सिंह और माता लक्ष्मी देवी और विद्यालय के शिक्षकों का आभार जताया है। उन्होंने इंटर में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करने का संकल्प लिया है।
जीआईसी खेती के बच्चों ने किया लगातार दूसरी बार नाम रोशन
दन्यां: दूरस्थ क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कालेज खेती के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में लगातार दूसरी बार शामिल होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस वर्ष इंटरमीडिएट में दो बालिकाएं और हाईस्कूल में एक बालक ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की है। पिछले वर्ष भी इंटरमीडिएट 93 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट में एक छात्र ने 21 वां स्थान प्राप्त किया था।
पीटीए अध्यक्ष भाष्कर पाण्डेय और एसएमसी अध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती ने बताया कि इस वर्ष प्रियांशु भट्ट ने हाईस्कूल में 19 वां स्थान और मानसी और प्रेमा जोशी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 24 वां स्थान प्राप्त किया है। पीटीए अध्यक्ष पाण्डेय का कहना है कि पूरे विकासखंड में पिछले साल से जीआईसी खेती के बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। दो सालों में चार बच्चों की इस शानदार उपलब्धि का श्रेय वे विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार को देते हैं। उनका कहना है कि प्रधानाचार्य को यहां पर कार्यभार ग्रहण किए अभी दो साल हुए हैं। उन्होंने कम समय में हासिल इस उपलब्धि के लिए बच्चों के माता पिता और जीआईसी खेती में कार्यरत समस्त शिक्षकों का भी विशेष आभार जताया है। समस्त अभिभावकों और शिक्षकों ने मेरिट में आए बच्चों और बोर्ड परीक्षा में सफल हुए समस्त बच्चों को शुभकामनाएं दी है।
दन्यां: पिथौरागढ़ जनपद की सीमा से लगे हुए राजकीय इंटर कालेज आरासलपड़ की बालिका किरन ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे उत्तराखंड में 10 स्थान प्राप्त किया है। अभावग्रस्त विद्यालय में अध्ययन करने वाली बालिका की इस शानदार उपलब्धि पर पूर्व ब्लाक प्रमुख पीताम्बर पांडे, पूर्व बीडीसी सदस्य गणेश पाण्डेय, हरीश जोशी, रमेश भट्ट, पीटीए अध्यक्ष खष्टी भट्ट ने प्रधानाचार्य सूरवीर सिंह सहित समस्त शिक्षकों का आभार प्रकट किया है और होनहार किरन को शुभकामनाएं दी है।