उत्तराखण्ड
हल्द्वानी की प्राचीन रामलीला में हुआ ध्वजा पूजन।
हल्द्वानी- हल्द्वानी की सबसे प्राचीन रामलीला की शुरुआत हो चुकी है आज रामलीला मैदान में ध्वजा पूजन के साथ ही रामलीला की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई है ध्वज पूजन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नैनीताल सांसद, अजय भट्ट सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं।
प्रमोद तोलिया
हल्द्वानी की प्राचीनतम रामलीला में 29 सितंबर से दिन की रामलीला की शुरुआत होगी जबकि 3 अक्टूबर से रात की रामलीला का शुभारंभ होगा वही रामलीला कमेटी के सदस्य, वरिष्ठ बीजेपी नेता, प्रमोद तोलिया ने इस मौके पर बताया कि हल्द्वानी की प्राचीनतम रामलीला जो सालों से इस रामलीला के मैदान से सभी के सहयोग से मनाई जाती उसको भव्य रूप से मनाने के लिए शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने शहर वासियों को इस रामलीला में राम मंचन देखने के लिए आमंत्रित किया है।