उत्तराखण्ड
यादों के झरोखों से – जब 1998 में कुमाऊं की टीम अनेक टीमों को हराकर हुई थी चैंपियन !
हर किसी व्यक्ति के जीवन में कुछ यादें होती हैं और वह अपनी यादों को हमेशा संजोकर रखना चाहता हैं इसमें कुछ यादें खट्टी तो कुछ यादें मीठी होती है दोनों ही यादें जीवन को बेहतर तरीके से जीने सिखाती हैं पुरानी यादों को ताजा करते हुए खेल प्रेमी जनता को बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय 1998 में लखनऊ द्वारा आयोजित अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता हुई थी जिसमें स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, कानपुर हॉस्टल, कानपुर देहात, गोरखपुर की टीमों को पराजित करते हुए कुमाऊँ-मंडल की टीम चैंपियन रही थी जिसमें सभी खिलाड़ी हल्द्वानी स्टेडियम के प्रशिक्षाणार्थी थे ..जिसमें टीम के कप्तान आनंद सिंह बिष्ट , गोकुल पांडे उप कप्तान , मनीष मनराल, अमीर सिंह, भरत सागुडी, विजय आर्य, योगेश चौहान ,रोहन सागुडी , नवल जोशी ,घनश्याम, नरेंद्र गढ़िया , नेगी , बिष्ट, पाठक , तथा क्रिकेट कोच स्टेडियम हल्द्वानी त्रिलोक सिंह जीना, टीम मैनेजर नरेंद्र तिवारी , परमजीत सिंह सैन्टी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी पूर्व रणजी प्लेयर श्री रोहित चतुर्वेदी जी के साथ हम वहां पहुंचते थे लेकिन आज हमें कुमाऊं की क्रिकेट टीम नहीं ज्यादा सक्रिय नहीं दिखती है उस समय हमें क्षेत्र के अनेक लोग प्रोत्साहित भी करते थे और हमें लगता है कि अब लोगों ने एक दूसरे को प्रोत्साहित करना कम कर दिया है नहीं तो आज भी कुमाऊं के अनेक बच्चे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में क्रिकेट खेल रहे होते . उस समय तो ना ही बेहतर स्टेडियम थे और नहीं सरकार द्वारा ज्यादा ध्यान दिया जाता था सरकार अब ध्यान देती है या नहीं यह तो हमें नहीं पता परंतु अब स्टेडियम बहुत सारे बन गए और हल्द्वानी जैसे शहर में तो अनेक क्रिकेट अकादमी भी खुल गई है जहां बच्चे क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हैं बच्चे आज क्रिकेट को केवल एक शौक के लिए खेल रहे हैं ना की अपने क्षेत्र अपने राज्य के लिए..
हां कुछ बच्चों में अवश्य राज्य और क्षेत्र के लिए खेलने की इच्छा है उन बच्चों को प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा खैर छोड़ो यह तो अलग बात है समय के आने पर सब ठीक होगा आज हम आपके साथ एक छायाचित्र शेयर कर रहे हैं यह सन 1998 स्टेडियम में खींची गई तस्वीर है..
प्रतिपक्ष संवाद के नियमित पाठक की कलम से ✍️