द्वाराहाट
जाख बैनाली में नेटवर्क धड़ाम जनता में रोष। लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी।
दुर्भाग्य का विषय है क्या ऐसे बन पाएगा देश डिजिटल इंडिया ?
द्वाराहाट विधानसभा के दुरस्त क्षेत्र जांख बैनाली में डिजिटल युग के बाद भी आज नेटवर्क की समस्या बनी है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज बिष्ट ने बताया कि जांख बैनाली पोखरी बुड़ाईजर भट्टी तुस्यारी सिरौता सेलाबगड के लगभग 4000 (चार हजार) 5000 (पांच हजार) की आबादी वाले क्षेत्र में आज भी नेटवर्क की समस्या से जनता जुझ रही है। बच्चों को बुजुर्गों को गर्भवती महिलाओं को नेटवर्क नहीं होने से अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी अल्मोड़ा को व कई आला अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
आज के इस डिजिटल युग में एक भी सरकारी प्रमाणपत्र बनाने के लिए यहां से 20 किलोमीटर दुर बग्वालीपोखर जाना पड़ता है जिससे जनता का समय बर्बाद और आर्थिक नुकसान भी होता है जो कि दुर्भाग्य का विषय है क्या ऐसे बन पाएगा देश डिजिटल इंडिया ।
कई बार नेटवर्क हेतु जियो बी .एस .एन .एल वोडाफोन आइडिया और एयरटेल कम्पनियों कोअवगत करा चुके हैं पर यंहा पर ढाक के तीन ही पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जहां पर लोकसभा और विधानसभा का बुथ है वहां तो नेटवर्क की और भी समस्या है। जनता ने ये निर्णय लिया है यदि इस क्षेत्र को नेटवर्क सुविधा से नहीं जोड़ा जाता है तो जनता आगामी लोकसभा चुनाव का पुर्णत: बहिष्कार करने को बाध्य होगी।