अल्मोड़ा
समूह गान में आरासलपड़ और समूह नृत्य में जीआईसी खेती प्रथम।
संस्कृत प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों के 250 बच्चों ने किया प्रतिभाग।
- दन्यां: खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता के समूह गान में आरासलपड़ और समूह नृत्य में जीआईसी खेती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में धौलादेवी ब्लाक के 20 विद्यालयों से 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के समन्वयक डा. संकर्षण त्रिपाठी ने बताया कि दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में समूह गान में जीआईसी आरासलपड़ प्रथम, पाली गुणादित्य द्वितीयऔर बाराकूना तृतीय रहा। समूह नृत्य में जीआईसी खेती प्रथम, पाली गुणादित्य द्वितीय और जीआईसी दन्यां तृतीय रहा। आशुभाषण में जीआईसी नैनी चौगर्खा प्रथम और वाद विवाद में जीआईसी पाली गुणादित्य प्रथम रहा।
उन्होंने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में समूह गान में राउमावि जागेश्वर प्रथम, धूरा द्वितीय और काफली तृतीय रहा। समूह नृत्य में काफली प्रथम, भेटाबड़ौली द्वितीय और चमतोला तृतीय रहा। आशुभाषण मे राउमावि धूरा प्रथम स्थान पर रहा और वाद विवाद प्रतियोगिता में राउमावि काफली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विशिष्ट अतिथि गोविंद गोपाल ने सभी प्रतिभागी बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए इसी तरह का प्रयास जारी रखने की अपील की। उन्होंने संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत भाषा के संवर्द्धन के लिए आयोजित की जा रही इन प्रतियोगिताओं की भी सराहना की और समन्वयक डा. त्रिपाठी की मेहनत को अथक बताया। इस राजू महरा, बसंत बल्लभ भट्ट, सुनीता राय, रमेश चंद्र पांडे, आनंद बल्लभ पांडे, केएस मेहता, खान उमैर असगर, प्रेमा गड़कोटी सहित सभी शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया।