उत्तराखण्ड
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज़।
दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी बना क्रिकेट उत्सव का केंद्र, पहले दिन 12 टीमों ने दिखाया दम
हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के खेल मैदान में आज पब्लिक स्कूल एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। पहले दिन कुल 12 टीमों ने रोमांचक मुकाबलों में हिस्सा लिया और शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
सुबह 8 बजे उद्घाटन समारोह के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। खिलाड़ियों ने जोश, अनुशासन और बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया। दर्शकों का उत्साह भी चरम पर रहा, जिसने हर चौके-छक्के पर मैदान की रौनक बढ़ा दी।
दिनभर खेले गए मुकाबलों में गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों की कड़ी टक्कर देखने को मिली। बल्लेबाज़ों ने दमदार स्ट्रोक खेले तो गेंदबाज़ों ने सटीक लाइन-लेंथ से मैचों को रोमांचक बनाए रखा। फील्डिंग में भी खिलाड़ियों की फुर्ती और सटीकता देखने लायक रही।
आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य छात्रों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना, टीम भावना विकसित करना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है। पहले दिन के सफल आयोजन में सभी स्कूलों के कोच व खेल शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
टूर्नामेंट आने वाले दिनों में अपने निर्णायक चरण में प्रवेश करेगा, जहां सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। खिलाड़ियों और दर्शकों में आगामी मैचों को लेकर खासा उत्साह है।
पहले दिन दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के मैदान पर खेला गया यह खेल महोत्सव रोमांच और ऊर्जा से भरपूर रहा, जो टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों के लिए एक शानदार शुरुआत साबित हुआ। 🏏✨







