उत्तराखण्ड
हल्द्वानी ! शिक्षा विभाग गज़ब के कारनामे : स्कूल के कमरों को तोड़ दिया फिर भी बना दिया परीक्षा का केंद्र ?
गजब हो रहा है भैया गजब हो रहा है शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं का आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि शिक्षा विभाग शिक्षा को लेकर कितना चिंतित है एक स्कूल को परीक्षा केंद्र बना दिया गया लेकिन इस स्कूल के पहले ही अतिक्रमण के नाम पर 6 कमरे ध्वस्त किए जा चुके हैं ऐसे में विद्यार्थी अब टिन सेट में परीक्षा देने के लिए मजबूर हैं यह हाल हैं हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मोती नगर के विद्यालय में 372 बच्चे बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हैं 8 स्कूलों के 224 छात्र हाई स्कूल और चार स्कूलों के 148 छात्र इंटर की परीक्षा दे रहे हैं अगर तेज हवा चली या बारिश हुई तो छात्रों की परीक्षा देने में कठिनाई आएगी ही आएगी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाने से पहले शिक्षा विभाग ने इस और ध्यान दिया होता तो यह कहीं दूसरी जगह भी परीक्षा दे सकते थे .. मामला यह है कि हाईवे चौड़ीकरण के चलते 17 फरवरी को स्कूल के 6 कमरों को तोड़ दिया गया स्कूल की लगभग 2200 वर्ग मीटर जमीन ले ली गई हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी ने यहां तीन सेट बना दिया परीक्षा संपूर्ण होने के बाद दो कमरे और तोड़े जाने हैं ऐसे में हाईवे ठीक सामने होने के कारण गाड़ियों की आवाज बार-बार छात्रों को सुनाई दे रही है जिसके कारण उन्हें परीक्षा देने में कठिनाई हो रही है स्कूल के कमरों को तोड़े जाने की खबर काम करने वाली संस्था ने शिक्षा अधिकारियों को पहले ही दे दी थी लेकिन इसके बाद भी यहां बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया गया . दूसरी जगह इन छात्रों को नहीं भेजा गया मोती नगर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के एन जोशी ने कहा हाईवे निर्माण के लिए स्कूल से कुछ कमरे तोड़ दिए गए हैं परीक्षा के लिए व्यवस्था कर दी गई है परीक्षा ठीक से चल रही है हाईवे निर्माण कर रही कंपनी ने तीन माह में स्कूल के टूटे हुए भवन बनाकर देने का आश्वासन भी दिया है यानी भैया सब राम भरोसे मैं मानता हूं अगर आपको यह अतिक्रमण हटाना ही था तो स्कूल के छात्रों के परीक्षा के लिए आप किसी प्राइवेट संस्थान को भी चयनित कर सकते थे कुछ पैसे देकर लेकिन आपको बच्चों की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है मान लो अगर वहां इस समय बारिश आती है तो किस तरीके से वहां के बच्चे परीक्षा देंगे .. जब हल्द्वानी जैसे शहर के यह हाल हैं तो हम कैसे विश्वास करें कि पहाड़ों में अच्छी से परीक्षाएं हो रही होगी ..