राष्ट्रीय
हल्द्वानी – अब बुजुर्ग दादा-दादी को 70 साल की उम्र में पिलाई जायेगी पोलियो ड्रॉप ।
बुजुर्ग पीएंगे पोलियो ड्रॉप
हल्द्वानी – दो बूंद जिंदगी की , ये स्लोगन सुनते ही एक मासूम से बच्चे की पोलियो ड्रॉप पीती तस्वीर जहन में आती है। लेकिन अब यह तस्वीर बदलने वाली है जी हां हल्द्वानी में हज जाने से पहले 70 साल के दादा-दादी को भी ये ड्रॉप पिलाई जाएगी। 12 मई को ड्रॉप पिलाने के साथ ही टीके भी लगाए जाने हैं। सऊदी अरब ने हज पर आने वाले यात्रियों के लिए इसके प्रमाणपत्र की अनिवार्यता की है। बड़े सामूहिक समारोह में पोलियो फैलने के खतरे से बचने के लिए सऊदी अरब ये सख्ती करता है।
हज यात्रा में जाने से पहले दिखाना पड़ता है प्रमाण पत्र
हर साल, दुनिया भर से लाखों मुसलमान हज के लिए मक्का में एकत्र होते हैं। सभी वयस्क, सक्षम मुसलमान जीवन में कम से कम एक बार हज करना चाहते हैं। हज यात्रा एक कठिन यात्रा है। इसलिए इस यात्रा पर शारीरिक रूप से अनफिट और पहले से मौजूद चिकित्सा संबंधी समस्याओं वाले लोगों को अनुमति नहीं मिलती।