उत्तराखण्ड
हरिद्वार – अपने तीन दुश्मनों के खिलाफ लोकसभा चुनाव में हाथी में बैठ गई भावना पांडे ?
हरिद्वार लोकसभा सीट 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सबसे ज्यादा सुपर हॉट सीट मानी जा रही है हरिद्वार की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत यहां भाजपा से मैदान में हैं वहीं कांग्रेस ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन संभावनाएं हैं कि यहां से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को टिकट दे सकता है इसके साथ-साथ हम सुपर हॉट सीट इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां से खानपुर के विधायक उमेश कुमार भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर चुके हैं और वही आज खबर आई की भावना पांडे भी बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी पर चुनाव लड़ने जा रही हैं..
भावना पांडे के बसपा में जाने और वहां से टिकट लेने पर हरिद्वार का वोट बैंक बंटने की पूरी संभावना है क्योंकि हरिद्वार में बहुजन समाज पार्टी का भी एक अपना वोट बैंक है भावना पांडे किसके वोटों को काटेगी और किसको फायदा या नुकसान होगा यह तो बाद में ही पता होगा परंतु बसपा से टिकट लेने के बाद हरिद्वार में हलचल अवश्य पैदा हो गई है
अब देखना यह जरूरी है कि दो मुख्यमंत्री चुनाव लड़ेंगे और वही इन दोनों मुख्यमंत्री का अपने पत्रकारिता के दौर में स्टिंग करने वाले उमेश कुमार भी चुनाव लड़ेंगे और अब भावना पांडे भी तो मुकाबला कड़ा होने की संभावना है भावना पांडे की भाषा शैली बीजेपी कांग्रेस के साथ-साथ उमेश कुमार के प्रति कई बार बिगड़ जाती है ऐसे में देखना होगा लोग उसे कितना प्यार देते हैं..