हल्द्वानी
50 हज़ार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया भ्रष्टाचारी ईई : आज कोर्ट में होगा पेश, इन पांच विधायकों से नहीं डरता था अधिशासी अभियंता ।।
50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा ईई
हल्द्वानी – नैनीताल में लघु सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता को विजिलेंस की टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा। उसने गूल निर्माण के भुगतान के एवज में ठेकेदार से घूस मांगी थी। आरोपी के हल्द्वानी और देहरादून स्थित आवास में भी जांच की जा रही है। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।लघु सिंचाई खंड नैनीताल के जिस अधिशासी अभियंता (ईई) कृष्णा सिंह कन्याल को बुधवार रात 50 हजार की रिश्वत लेते हुए हल्द्वानी सेक्टर विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा।
आरोपी पहले भी नैनीताल से देहरादून तक काफी चर्चा में रहा।
वह पहले भी नैनीताल से देहरादून तक काफी चर्चा में रहा। आरोपी इंजीनियर को कुछ समय पहले हटाने के लिए जिले के 5 विधायकों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। मुख्यमंत्री से सिफारिश की और पत्र लिखकर शिकायत भी की।इसके बावजूद इंजीनियर फिर भी अपने पद पर बना रहा। अब एक बार फिर इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद कई तरह की चर्चा है। दरसअल, साल 2017 में लघु सिचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल का तबादला नैनीताल से अल्मोड़ा किया गया। सचिव ने अफसर का फिर से तबादला नैनीताल जिले में कर दिया। 14 जुलाई 2022 को अफसर के जिले में तैनाती लेते ही ठेकेदार और ग्राम प्रधान संगठनों ने विरोध कर दिया। स्थानीय नेता भी अफसर के खिलाफ हो गए।
डीएम, कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री को अफसर को हटाने की मांग की जा चुकी थी
डीएम, कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री को अफसर को हटाने की मांग की। इसके बाद भी इंजीनियर का तबादला नहीं हुआ था। शिकायत के बाद डीएम नैनीताल की ओर से जांच हुई। वहीं हल्द्वानी के एक दल के युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने भी अफसर को हटाने के लिए मुख्यमंत्री से बात की थी। इसके बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जांच कहां गई किसी को कुछ पता नहीं चल पाया था ।।।
सवालः पनाह देने के पीछे कौन था
लघु सिचाई खंड के जिस इंजीनियर के खिलाफ स्थानीय लोगों ने खुलकर विरोध किया। विधायक भी उस अफसर को हटाने के लिए खुलकर आगे आए। ऐसे में सवाल उठता है कि कौन सी ऐसी पैठ थी जो इंजीनियर को लगातार बचाती रही। अब इंजीनियर के रिश्वत मामले में पकड़े जाने के बाद कई तरह की चर्चा है। जब कानून की लाठी पड़ती तो शासन में पहुंच भी काम नहीं आती है’, विजिलेंस के शिकंजे में फंसे भ्रष्टाचार के आरोपी ईई कृष्ण सिंह कन्याल को हटाने के लिए सत्तादारी पांच विधायकों ने भी पूरा जोर लगाया था लेकिन सरकार और शासन में पहुंच से वह कुर्सी पर फेविकॉल की तरह जमा रहा।’
भुवन कापड़ी ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान सरकार पर कशा तंज
कभी लगता है कि अत्याचार हो रहा है, पर देखता हूं कि नहीं हम तो विपक्ष में हैं, जब सत्ता पक्ष के लोग इतने लाचार हैं तो हमें कोई दिक्कत ही नहीं है’, यह बात उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान सरकार पर तंज कसते हुए कही थी।
यह पांच विधायक लिखे थे सीएम को पत्र
उन्होंने कहा नैनीताल के पांच विधायकों पर एक अधिशासी अभियंता भारी था भ्रष्टाचारी अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई के मामले में विधायक मोहन सिंह विष्ट, सरिता आर्य, राम सिंह कैड़ा, बंशीधर भगत और दीवान सिंह बिष्ट पत्र लिख चुके हैं।