हल्द्वानी
कुमाऊं में बारिश का जबरदस्त कहर : आज 101 सड़के हैं बंद : जगह जगह भारी नुकसान।।
हल्द्वानी : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक नैनीताल जिले में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भारी बारिश की वजह से अचानक भूस्खलन बाढ़ और जल भराव की समस्या बढ़ गई है, लिहाजा प्रशासन ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है। खासकर हल्द्वानी के रकसिया नाला, कलसिया नाला, देवखड़ी नाला, और गौला के तटवर्ती क्षेत्र में रह रहे लोगों से तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।
पहाड़ों पर सड़के बंद होने से पहाड़ पर आने जाने वाले लोगों को मुसीबत उठाना पड़ रहा. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 7 जुलाई रविवार को कुमाऊँ मंडल में 101 सड़के बंद है जिसमे 13 स्टेट हाईवे के साथ-साथ दो राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल है. जबकि अन्य सड़क जिला और ग्रामीण मार्ग है.
हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग और हल्द्वानी कालाढूंगी रामनगर मार्ग में पढ़ने वाले रपटे, गधेरे और नालों में लोगों से सावधानी पूर्वक जाने की अपील की गई है।उत्तराखण्ड के नैनीताल में बरसात के रैड अलर्ट के चलते प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर संवेदनशील सात नंबर क्षेत्र के नागरिकों को मुनादी कर अलर्ट रहने को कहा। नैनीताल में बीती दो जुलाई से लगातार बरसात हो रही है। नैनीताल में कई जगहों पर भूस्खलन जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है । इसमें, बलिया नाला, डिग्री कॉलेज, चार्टन लॉज, नयना पीक, शेर का डांडा समेत कुछ अन्य जगह भूस्खलन प्रभावित हैं।
अनेक परिवार अपने रिश्तेदारों अथवा किराए के मकानों में शिफ्ट होने लगे हैं। उत्तराखण्ड के पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात से पहाड़ी का मलुवा गिरने लगा जिससे अनेक राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गए हैं । नैनीताल जिले में कैंचीं धाम और गरमपानी के मध्य पड़ने वाले फ्रॉग पॉइंट झूला पुल के समीप थुवा पहाड़ी से भारी मात्रा में मलुवा गिर गया । सड़क में मलुवा आने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई।