उत्तराखण्ड
नैनीताल का एक मजदूर कैसे बन गया करोड़पति ? क्या है करोड़पति बनने की कहानी ।।
नैनीताल – वक्त बदलते किसी को समय नहीं लगता पहले दुकानों में सट्टा लगाने थे और करोड़पति बनने के लिए सालों तक मेहनत करनी पड़ती थी लेकिन आज के टाइम में कुछ लोग फैंटेसी गेम में अपनी किस्मत आजमाकर रातों-रात करोड़पति बन रहे हैं। उत्तराखंड में करोड़पति बनने का सिलसिला जारी है। जब से IPL 2024 शुरू हुआ है तब से लगातार अभी तक उत्तराखंड के 4 से 5 युवा 1 करोड़ की रकम जीत चुके हैं। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि हर किसी की किस्मत चमक रही हो क्यूंकि सट्टे, जुए और लॉटरी में लाखों-करोड़ों लोगों के रूपए डूब जाते हैं तब जाकर कुछ चंद लोग ही मालामाल होते हैं। वहीं इस बार नैनीताल के कालाढूंगी निवासी हरीश आर्य जो की एक मजदूर हैं, उनकी किस्मत चमकी है जो लगातार पिछले कई सालों से मजदूरी के साथ-साथ अपनी किस्मत को भी आजमा रहे थे। गरीब परिवार के करोड़पति बनने के बाद से परिवार में ख़ुशी का माहौल है हरीश आर्य नैनीताल जिले के कालाढूंगी वार्ड नंबर 2 में रहते हैं और वह एक राजमिस्त्री हैं। उनके पिता भी मिस्त्री का काम करते हैं। हरीश ने बताया कि वह 6 साल से ड्रीम 11 पर टीम बना रहे थे पर अभी तक सफलता नहीं मिली। सोमवार को मुंबई इंडियन और राजस्थान रॉयल के मैच में उन्होंने भी टीम बनाई। इस बार उनकी किस्मत ने साथ दे दिया और इस मैच में 2 रैंक लाने पर उन्हें 1 करोड़ रूपये की धनराशि मिल गई । उन्हें अपनी जीत पर विश्वास नहीं हुआ और वे बताते हैं कि जीत की ख़ुशी में पूरा परिवार रात भर नहीं सोया। और गांव में भी खुशी है