उत्तराखण्ड
हाल ए उत्तराखण्ड: जिंदा होने के बाद भी 2016 से कागजों में मृत हैं गोविंद सिंह ।
श्री नगर: सरकारी दस्तावेज में जिन्हें मृत कर दिया गया है लेकिन वह अभी भी जिंदा हैं और तहसील में चक्कर लगाते – लगाते थक गए हैं ताकि वह यह बता सकें कि वह जिंदा हैं यह मामला है उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर का है जहां के रहने वाले गोविंद सिंह पिछले 8 महीने से लगातार तहसील के चक्कर काट रहे हैं लंबे समय से गोविंद सिंह दिल्ली में सरकारी नौकरी कर रहे थे. 2015 में वह अपनी नौकरी से रिटायर हुए और वह परिवार के साथ दिल्ली में ही रहने लगे कुछ सालों बाद गोविंद फिर अपने गांव गढ़वाल में अपनी पत्नी के साथ रहने लगे ..जब उन्होंने जमीन के कागज देखे तो वह बहुत हैरान हो गए क्योंकि उनके नाम के आगे मृत लिखा हुआ था इसके अलावा पत्नी और बच्चों के नाम खतौनी में दर्ज थे इसके बाद वह लगातार तहसील के चक्कर काटने लगे लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है डॉक्यूमेंट में उन्हें 2016 में मृत दिखाया गया है..