उत्तराखण्ड
हाल ए उत्तराखंड : स्कूलों को बंद कर सरकार खोलेगी होमस्टे . बंद हो गए हैं 640 से अधिक स्कूल ?
उत्तराखंड गजब का राज्य है जहां और राज्य सरकारी शिक्षा पर जोर दे रही हैं वहीं उत्तराखंड के हुक्मरान स्कूलों के भवन में होमस्टे खोलने की सोच रहे हैं इसे क्या कहें मुझे यह पहाड़ियों और सरकार दोनों की विनाश काले विपरीत बुद्धि लगती है ….प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में छात्र तेजी से घट रहे हैं इस वजह से 640 से अधिक स्कूल बंद हो चुके हैं और कई अब बंद होने की स्थिति में आ गए हैं शिक्षा महानिदेशक बंशीघर तिवारी के मुताबिक़ वर्तमान में कितने स्कूल बंद हैं और किस स्थिति में हैं इस संबंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों से 12 मार्च तक सूचना मांगी गई है इन विद्यालयों का होमस्टे और आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.. उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इस तरह से स्कूलों का बंद होना उत्तराखंड का भविष्य बता रहा है कि यहां केवल अंधकार के सिवा कुछ भी नहीं होगा समग्र शिक्षा कार्यालय से अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल और कुमाऊं के साथ ही सभी सीईओ , डीआईओ और खंड शिक्षा अधिकारियों को बंद विद्यालयों के संबंध में निर्देश जारी किया गया है. इस निर्देश में कहा गया है कि छात्र संख्या 0 होने से बंद हुए विद्यालयों के सूचना उपलब्ध कराई जाए ..विभाग के अधिकारियों से यह भी कहा गया कि पूर्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज जो छात्र 0 होने के कारण बंद हो चुके हैं उनके भवन और भूमि की स्थिति से अवगत कराया जाए इस समस्या को ईमेल के माध्यम से उपरोक्त कराई जाए ..