उत्तराखण्ड
समय से इलाज नही मिला तो महिला की गई जान।
रिपोर्टःमोहित बिष्ट
बेतालघाट-बेतालघाट के ग्राम रोपा में कल रविवार 6 अक्टूबर को घास काटने गयी महिला प्रेमा देवी उम्र 51 पत्नी मुरलीधर सांगुरी अचानक पाव फिसलने से गिर गयी उन्हे बेतालघाट CHC हॉस्पिटल ले जाया गया वहां से उन्हें हल्द्वानी के लिए रैफर के लिए बोला गया जब एम्बुलेंस को बुलाया गया तो करीब डेढ़ घण्टे से भी अधिक समय बाद 108 एम्बुलेंस बेतालघाट पहुची जिसके बाद महिला ने हल्द्वानी जाते वक्त एम्बुलेंस में रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
उत्तराखंड में ढीली लाचार स्वास्थ ब्यवस्था के कारण एक और जान चली गयी ।।
दूसरी ओर आज 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बेतालघाट महाविद्यालय के वार्षिक समरोह में पहुच रहे हैं सवाल यह है क्या यहा की स्वास्थ्य ब्यवस्था ठीक हो पायँगी











