उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में ख़ूब गरजे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ : योगी ने हल्द्वानी की रैली में क्या कुछ कुछ कहा आप भी जान लें।।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हल्द्वानी पहुंचे मंच में उनका स्वागत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अनेक मंत्री और विधायक- गणों ने किया ।। भारी संख्या में लोग योगी आदित्यनाथ को सुनने पहुंचे, सांसद अजय भट्ट ने मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाई.. वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का सीएम योगी से विशेष लगाव है मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बुलडोजर बाबा उत्तराखंड में भी परिवर्तन करेंगे ।।धामी ने भाषण देते हुए राम मंदिर निर्माण और काशी विश्वनाथ मंदिर सौंदर्य करण को हिंदुओं की जीत बताया मुख्यमंत्री धामी ने कहा 22 सौ करोड़ रुपए की लागत से हल्द्वानी का विकास चालू हो चुका है UCC और नकल विरोधी कानून को सरकार की उबल्ब्धि बताया..मुख्यमंत्री धामी ने बनभूलपुरा जिक्र करते हुए कहा कि अब हम उत्तराखंड में ऐसी घटना होने नहीं देंगे ।।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाषण की शुरुआत नंदा देवी की जय,शीतला देवी की जय,और हर हर महादेव के जयकारे के साथ की ।। योगी ने कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि ने देश को अनेक नेता दिए हैं उन्होंने गोविन्द बल्लभ पंत और एनडी तिवारी को भी याद किया फिर आगे उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ही समस्या बता दिया कहा कि देश में जितनी भी समस्याएं हैं सब कांग्रेस की देन हैCm योगी ने अपने बचपन की बातों को लोगों को बताया और कहा कि बचपन में हम पानी के लिए तरसते थे और आज सभी को पानी मिल रहा है मोदी जी के 10 वर्ष कार्यकाल को स्वर्ण युग बताया उन्होंने कहा कि हमने 370 की बीमारी को समाप्त कर दिया है 370 की बीमारी कांग्रेस की देन थी योगी ने कहा कांग्रेस ने अयोध्या की समस्या को उत्पन्न किया था और हमने उस समस्या को ही हटा दिया . उन्होंने केदारनाथ और बद्रीनाथ के सौंदर्य करण को भारतीय जनता पार्टी की जीत बताया ।। किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को ख़त्म कर दिया उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में कोई बवाल नहीं होता अगर कहीं कोई बवाल होता भी है तो हम उसे जहन्नुम पहुंचा देते हैं ।। योगी ने पीएम मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव बताया ।। उन्होंने से कहा एक वोट की कीमत से देश मजबूत हाथों में जाता है और यह तीसरी बार होने वाला है जनता से अपील करते हुए कहा रोज़गार सहित,महिलाओं को भी मज़बूत किया है योगी ने अंत में अजय भट्ट के वोट करने का आह्वान किया ।।