उत्तराखण्ड
हरिद्वार लोकसभा में त्रिवेंद्र रावत तो पौड़ी में अनिल बलूनी पर दांव खेल गई बीजेपी ।
बीजेपी हाईकमान ने हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर उतार दिए प्रत्याशी ..
भाजपा हाईकमान द्वारा एक हफ्ते पहले तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद अब दो सीटों हरिद्वार और गढ़वाल की तस्वीर भी साफ कर दी है।
भाजपा हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार लोकसभा से प्रत्याशी बना दिया है। वही राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को पौड़ी गढ़वाल लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है। वही पूर्व CM और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक टिकट पाने में सफल नहीं पा पाए। हरिद्वार लोकसभा सीट में निशंक की कम होती लोकप्रियता को इसका बड़ा कारण माना जा रहा है .
पौड़ी गढ़वाल की बात करें तो सांसद तीरथ सिंह रावत का टिकट काटकर इस बार अनिल बलूनी के नाम पर बीजेपी चुनाव लड़ने जा रही है .
वही अब हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा से कांग्रेस हाईकमान किस प्रत्याशी को मैदान में उतारती है यह देखना रोचक होगा .. इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के सभी पांच लोकसभा सीटों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है कांग्रेस अपने तीन प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है लेकिन नैनीताल और हरिद्वार में कांग्रेस अभी किसी भी प्रत्याशी को टिकट देने में कंफ्यूज नजर आ रही है … भारतीय जनता पार्टी तीन लोकसभा सीटों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर चुकी थी हरिद्वार और गढ़वाल में बीजेपी ने सोच समझ और जमीनी हकीकत को देखते हुए आज फिर दो प्रत्याशियों को टिकट दे दिया है