राजनीति
पंजाब में चुनाव हो सकते हैं स्थगित ! जानिए वजह…
मेघना सचदेवा
उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। सभी पार्टियां जोरों शोरों से प्रचार प्रसार में जुटीं हैं । वर्चुअल प्रचार में दम भरने के साथ साथ राजनीतिक पार्टियां जिताऊ प्रत्याशी पर दांव चलने की तैयारी में हैं ।इस बीच अब पंजाब में चुनाव स्थगित हो सकते हैं । हालांकि पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला या कोरोना के बढ़ते मामले इसके पीछे की वजह नहीं है । दरअसल पंजाब में जिस वक्त चुनाव होने हैं इस वक्त बड़ी संख्या में रविदास जयंती के लिए श्रद्धालु यूपी के वाराणसी जायेंगे ऐसे में लोग वोट नहीं डाल पायेंगे । इसी के लिए पंजाब सीएम ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी । सीएम चन्नी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा था कि गुरु रविदास की जयंती पर राज्य के भारी संख्या में श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के वाराणसी जाएंगे, ऐसे में वो लोग अपना वोट नहीं डाल पाएंगे । उन्होंने चुनाव आयोग से चुनाव आगे बढ़ाने की मांग की थी । अब बीजेपी की तरफ से भी आयोग को चिट्ठी लिखी गई है । बीजेपी के राज्य महासचिव सुभाष शर्मा ने चुनाव आयोग लिखी चिट्ठी में कहा है कि पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं,जबकि 16 फरवरी को रविदास जयंती है. पंजाब में गुरु रविदास के अनुयायियों की संख्या काफी बड़ी है, जिसमें राज्य की अनुसूचित जाति के लोग भी शामिल है, जिनकी 32 फीसदी आबादी है । इसी के चलते उन्होंने आयोग से चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने के लिए कहा है । हालांकि अब आयोग इस पर क्या फैसला लेता है ये देखने वाली बात है ।