ऋषिकेश
रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 13 हुई, मुख्यमंत्री धामी ने घायलों से ऋषिकेश AIIMS जाकर जाना हाल, घटना के जांच के आदेश दिए ।।
ऋषिकेश– उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग हादसे के पीड़ितों से मिलने AIIMS ऋषिकेश पहुंचे. यहां पर सीएम धामी ने हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना. इसके साथ ही सीएम धामी ने हादसे को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा-“घायलों का इलाज कराया जा रहा है और उनके परिवारजनों को सूचना दी जा रही है. अच्छे इलाज के सारे प्रबंध अस्पताल द्वारा किए गए हैं।
उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर रौतेली के पास 23 यात्रियों से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की खबर है. वहीं इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों के साथ एसडीआरएफ, फायर विभाग, पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीमों ने मौके पर रेस्क्यू किया।हादसे का बड़ा कारण वाहन की अधिक गति बताया जा रहा है ।
पिछले कुछ महीनों से उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या हर रोज बढ़ रही है फिर भी इनकी रोकथाम के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं और पुलिस भी वाहन चेकिंग में लापरवाही करती हुई नजर आ रही है ।। इस हादसे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपना दुख व्यक्त किया है ।।