उत्तराखण्ड
भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में उतरे गृहमंत्री अमित शाह।
लोकसभा चुनाव का पहला चरण बेहद नजदीक है। कुल मिलाकर तीन दिन बाकी है, यानी कि आज से ठीक 3 दिन बाद यानी कि 19 अप्रैल को पहले चरण में वोट दिए जाएंगे। उत्तराखंड में भी पहले चरण में ही मतदान होने हैं। जिसको लेकर हर कोई तैयार है। सभी पार्टियों के बड़े-बड़े स्टार प्रचारक यहां आ रहे हैं। चाहे वो भाजपा के हो, बसपा के हो या फिर कांग्रेस में अमित शाह भी पहुंच रहें हैं, जो भाजपा के उम्मीदवारों के हाथ में वोट देने की अपील करने वाले हैं। बताते चलें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को दोपहर दो बजे कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में होने वाली इस जनसभा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स कोटद्वार पहुंच गई है। गृहमंत्री के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे।