उत्तराखण्ड
चुनाव में गर्भवती महिलाओं को मिलेगी विशेष सुविधा, डोली में बैठकर वोट देने जाएंगी प्रेग्नेंट महिलाएं।
उत्तराखंड में पहले चरण में लोकसभा चुनाव है यानी कि पूरे उत्तराखंड में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। जिसके चलते प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और सख़्ती से कम कर रहा है। साथ ही तरह-तरह के खास नियम भी लागू कर रहा है इसी के चलते इस बार चुनाव में विशेष नियम और सुविधा देखने के लिए मिलने वाली है, जो पहले आपने कभी नहीं देखा होगा। बताते चलें कि 19 अप्रैल को वोट देने के लिए जाने वाली महिलाओं में गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधा देने का मन बनाया गया है। अब इस नई सुविधा के अनुसार गर्भवती महिलाएं उत्तराखंड में डोली में बैठकर वोट देने जाएंगी। लोकसभा चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गर्भवती महिलाएं डोली में बैठ कर वोट डालने जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवतियों को डोली की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कमर कस ली है। दुर्गम क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं को डोली की सुविधा मिलेगी। प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। निर्वाचन विभाग इस बार चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता के साथ ही विशेष अभियान भी चला रहा है। इसके तहत प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें उन्होंने विभाग को पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले दिव्यांग, बुजुर्ग और गर्भवती महिला मतदाताओं को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए डोली की व्यवस्था करने के आदेश दिए।