Connect with us

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के आह्वान पर पंचायत परिषदों की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष और बढ़ाने की मांग।

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के आह्वान पर पंचायत परिषदों की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष और बढ़ाने की मांग।

दैनिक प्रतिपक्ष संवाद प्रदीप कुमार

ऊखीमठ/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के आवाहन पर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष और बढा़ने की मांग की गयी। इस बावत पंचायत प्रतिनिधियों ने तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी भेजा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी तीन फरवरी को जनपद के तीनों विकासखण्डो के पंचायत प्रतिनिधियों की जिला स्तरीय बैठक में तथा आगामी 6 फरवरी को विधानसभा कूच में सभी पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी बढ़-चढकर करनी होगी। ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए ज्येष्ठ प्रमुख कविता नौटियाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण पंचायतों का दो वर्षों का कार्यकाल काफी प्रभावित रहा। कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल यदि पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ता है तो संगठन की अन्य मांगे भी पूरी होगी। जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि कुछ गांवों के प्रधान आज भी अपने गांवों को यातायात से जोड़ने के लिए प्रयासरत है यदि पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष और बढ़ता है तो आजादी के बाद पहली बार गाँव को यातायात से जोड़ने का उनका सपना साकार हो सकता है। जिला पंचायत सदस्य गुप्तकाशी गणेश तिवारी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से हर गांव का विकास कार्य प्रभावित हुआ है इसलिए यदि पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष और बढ़ता है तो हर गांव में विकास कार्यों को गति मिल सकती है। प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि यदि 12 जनपदों में पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ता है तो एक चुनाव एक राज्य का सपना साकार हो सकता है। प्रधान संगठन ब्लॉक संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने कहा कि यदि पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ता है तो भविष्य में 13 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ सम्पन्न हो सकतें है। सचिव विजयपाल नेगी ने कहा कि प्रदेश हित में पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष और बढ़ना चाहिए। इस मौके पर प्रधान सुदर्शन राणा, कुन्ती नेगी, शान्ता रावत, प्रेमलता पंत, पिंकी देवी, कल्पेश्वरी देवी, अरविन्द राणा, मंजू देवी, प्रर्मिला देवी, कमलेश्वरी देवी, पूनम देवी, विनीता देवी, ऊषा देवी, जगत सिंह रावत, सावित्री देवी, कुवर सिंह बजवाल, अरविंद रावत, राजेश्वरी देवी, हुक्म सिंह फर्स्वाण, प्रदीप राणा, प्रताप सिंह राणा,सरोज भट्ट क्षेपस लक्ष्मण राणा, विनोद सेमवाल सहित विभिन्न गांवों के पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page