Connect with us

पीएम मोदी की टीम में 24 राज्यों के सांसद शामिल : आखिर किस को क्या पद मिलेगा ?

उत्तराखण्ड

पीएम मोदी की टीम में 24 राज्यों के सांसद शामिल : आखिर किस को क्या पद मिलेगा ?

नरेंद्र दामोदर दास मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री

नई दिल्ली – नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ सरकार में शामिल मंत्रियों को शपथ दिलाई. पीएम मोदी की अगुवाई में NDA साल 2014 और 2019 के बाद लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है. शपथ ग्रहण के बाद अब सभी की निगाहें इस पर लगी हैं कि किस मंत्री को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. सियासी गलियारों में हर कोई अलग-अलग अंदाजा लगा रहा है.पीएम मोदी की तीसरी पारी में सरकार का सबसे बड़ा मंत्रिमंडल बना है, जिसकी आज शाम 5 बजे पहली बैठक है. कहा जा रहा है कि इस पहली कैबिनेट की बैठक के बाद सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जाएगा. पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में 24 राज्यों के सांसदों को जगह दी गई है.

71 सदस्यीय टीम में युवाओं और अनुभवी नेताओं का संतुलन बनाने की कोशिश भी की गई है. पीएम मोदी की कैबिनेट में 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी और 5 अल्पसंख्यकों को जगह मिली है. नए मंत्रिमंडल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के सभी सहयोगियों को भी शामिल किया गया है. साथ ही पिछली सरकार में शामिल रहे सीनियर नेताओं के अनुभवों पर भरोसा जताया गया है और उन्हें मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है.मोदी कैबिनेट के खास चेहरेपीएम मोदी के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में दूसरे नंबर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली.

73 साल के राजनाथ सिंह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गृह मंत्री और दूसरे कार्यकाल में रक्षा मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. पीएम मोदी और राजनाथ सिंह के बाद अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अमित शाह गृह और सहकारिता मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. 59 साल के अमित शाह पार्टी के कद्दावर नेता और खास रणनीतिकार माने जाते हैं. अमित शाह इस बार गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से करीब साढ़े सात लाख वोटों से चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे हैं.बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने भी एक बार फिर कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. नितिन गडकरी 2014 और 2019 में भी मोदी सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीतकर संसद में पहुंचे हैं. गडकरी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में मंत्री रहते बेहतरीन कार्य किया है।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्री बने हैं. इससे पहले जेपी नड्डा पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के पद पर रहे थे. जून 2019 में उन्हें बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. उसके बाद जनवरी 2020 में जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. जेपी नड्डा का इसी महीने कार्यकाल पूरा भी हो रहा है।

मोदी कैबिनेट में महिलाओं को भी तबज्जों दी गई है। मोदी के दूसरे कार्यकाल 2.0 में वित्त मंत्री रही निर्मला सीतारमण पर पीएम ने एक बार फिर भरोसा दिखाया है. सीतारमण के अलावा झारखंड के कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी, यूपी के मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल और कर्नाटक की बेंगलुरू नॉर्थ सीट से सांसद शोभा करंदलाजे को एक बार फिर मंत्रिमंडल में जगह मिली है. पहली बार मंत्री बनने वाली महिला नेताओं में 37 साल की रक्षा निखिल खडसे, सावित्री ठाकुर और निमूबेन बंभानिया का नाम भी शामिल है. पीएम मोदी की नई टीम में 27 पुराने मंत्री जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे। नई टीम में चुनाव जीतने में नाकाम 18 और टिकट पाने में नाकाम पांच मंत्रियों जनरल वीके सिंह, मीनाक्षी लेखी, दर्शना जरदोश, अश्विनी चौबे और जॉन बराला को फिर से मौका नहीं दिया है।

इसके अलावा, चुनाव जीतने के बावजूद पुरुषोत्तम रूपाला, नारायण राणे और अनुराग ठाकुर के साथ राज्यसभा सदस्य भागवत कराड़ का भी नाम नई टीम में नहीं है। हालांकि पंजाब के लुधियाना से चुनाव हारने वाले रवनीत सिंह विट्टू इस सरकार में मंत्री बनने वाले पहले सांसद हैं।मोदी 2.0 में सूचना प्रसारण जैसा अहम विभाग संभालने वाले अनुराग ठाकुर इस बार मंत्री नहीं बन पाए। दरअसल उनके गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मंत्री बनने से उन्हें जगह नहीं मिली। अब आज शाम तक पता चल जाएगा किसको क्या जिम्मेदारी दी जाती है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page