उत्तराखण्ड
शोध – उत्तराखंड में बच्चे स्कूल तो जाएंगे बैग नहीं ले जाएंगे : आदेश जारी ।।
उत्तराखंड के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में एक अनोखी पहल की जा रही है जी हां उत्तराखंड में शनिवार से बस्ता रहित दिवस मनाया जाएगा। माह में एक दिन शनिवार को बच्चे बिना बस्ते के स्कूल जाकर मृदा प्रबंधन, कृषि, बागवानी, मानवीय सेवाएं, वित्तीय प्रबंधन आदि के गुर सीखेंगे। अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक वंदना गर्त्याल ने जिलों के सीईओ को इस बाबत आदेश जारी किए हैं।
प्रदेश में 12,073 प्राइमरी, 3,434 जूनियर हाईस्कूल व 2,313 इंटरमीडिएट विद्यालय हैं। शिक्षा विभाग ने माह के एक दिन बच्चों को बस्ते से मुक्त रखने की योजना बनाई है ताकि विद्यार्थी पाठ्यक्रम से हटकर व्यावसायिक गतिविधियां, बैंकिंग और हस्तशिल्प हुनर का ज्ञान ले सकें।
यानी अब महीने में एक दिन बच्चे स्कूल के बैग के बोझ से मुक्त हो जाएंगे ।।