राजनीति
आज के समय में जनता तक अपनी बात को पहुंचाने का सबसे अच्छा माध्यम बना है सोशल मीडिया : नितिन पटेल
हरिद्वार: भाजपा जिला कार्यालय में आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सोशल मीडिया प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिद्वार लोकसभा सांसद, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक एवं रानीपुर विधायक आदेश चौहान ,डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला मौजूद रहे। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश भर में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत हरिद्वार लोकसभा में भी यह कार्यक्रम हो रहे हैं सोशल मीडिया की बढ़ती महत्ता एवं उसकी भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए स्पेशल मीडिया सशक्त करना चाहते हैं। कार्यक्रम में डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सोशल मीडिया से जुड़कर कर करने वाले कार्यकर्ता एक योद्धा की तरह काम करते हैं और अपने संगठन को विजय दिलाते हैं। मुख्य वक्ता के रूप में नितिन पटेल ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सोशल मीडिया आज का सबसे तेज और सटीक माध्यम है लोगो तक अपनी बातें पहुंचाने की।इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला हरिद्वार की अध्यक्षा अनामिका शर्मा के नेतृत्व में महिला मोर्चा तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में उपस्थित रहकर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी रंजना चतुर्वेदी , जिला महामंत्री प्रीति गुप्ता , शीतल पुंडीर , जिला उपाध्यक्ष रेनू शर्मा ,सोशल मीडिया प्रभारी नीति शर्मा , मीडिया प्रभारी रंजीता झा , जिला सदस्य सुधा राठोर, कामायनी सिंह, संगीता बंसल एवं अन्य कार्यकर्ता बहने उपस्थित रहीं।