उत्तराखण्ड
IPL फिर से शुरू,,,,,
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बाद सीजफायर लागू होने पर आईपीएल-18 को फिर से शुरू किया जा रहा है। आईपीएल के बाकी बचे मैच और फ्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत 16 या 17 मई से की जा सकती है।
संभावना है कि फाइनल कोलकाता से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शिफ्ट किया जा सकता है। बीसीसीआई अधिकारियों और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण कुमार धूमल ने रविवार को लीग की शुरुआत पर चर्चा की। अभी अंतिम कार्यक्रम पर मुहर नहीं लगी है। माना जा रहा है कि सोमवार को लीग का कार्यक्रम जारी किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक सभी टीमों से यह कह दिया गया है कि वे अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लें, साथ ही जो विदेशी खिलाड़ी रवाना हो रहे हैं, उन्हें रोक लिया जाए या अभी अपने घर नहीं पहुंचे हैं तो उन्हें रास्ते से बुला लिया जाए। टूर्नामेंट 16 या 17 से लखनऊ में शुरू हो सकता है। संभावना है कि मैच चार जगहों पर हो सकते हैं। इनमें दिल्ली और धर्मशाला को आगे मैच आयोजित करने का मौका नहीं मिलेगा।











