उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के इन जिलों में होगी आज बारिश और ओलावृष्टि : मौसम विज्ञान ने किया अलर्ट जारी ।।
उत्तराखंड के अनेक जिलों में कल रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में मौसम का मिजाज बिगड़ने को लेकर ऑरेंज जारी किया था मौसम विज्ञान के मुताबिक उत्तराखंड में कल तक मौसम का विचार बिगड़ा रहेगा इसी के साथ प्रदेश में आंधी- बारिश और ओलावृष्टि के साथ-साथ बिजली चमकने की भी संभावना है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक शनिवार को उत्तराखंड के चमोली ,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी ,अल्मोड़ा, नैनीताल ,उधम सिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश तो कहीं बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई चलने की संभावना है इसी को लेकर मौसम विज्ञान ने अलर्ट जारी किया है.