कुमाऊं
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ली सभी जिला अधिकारियों से बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी, साथ ही दिए यह आदेश ।।
हल्द्वानी – आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कुमाऊं के सभी जिलों के जिलाधिकारियों से बाढ़ से हुए नुकसान के बाद के हाल जाने और मुआवजे के बांटने की गति को भी जाना।।
DM उधम सिंह नगर ने कहा जिले में जलभराव से निपटने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं आज पांच हज़ार लोगों को मुआवजा दिया जाएगा ।। जिले में अभी तक 8 लोग मारे गए हैं और दो घायल हैं, पशु नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और जिले में सभी मार्ग खुले हुए हैं , जिले में 54 करोड़ का नुकसान हुआ है , सबसे ज्यादा नुकसान सिंचाई विभाग का हुआ है। DM ने बताया कि अब जिले में कोई भी कैंपों में नहीं हैं । दीपक रावत ने जल भराव की समस्या को गंभीर रूप से लेने की बात कही ।। गांवों की नहरों में जमा शिल्ट और टूटी नहरों से जलभराव होने की बात सामने आई है। दीपक रावत ने उधम सिंह Nagar के काशीपुर में जल भराव से निपटने के लिए कठोर कदम उठाने की बात कही है ।। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि नाले साफ़ किए गए हैं। दीपक रावत ने NDRF और SDRF को जल्दी से आपदा ग्रस्त जगह में पहुंचाने के लिए रास्तों की निगरानी देखने के आदेश भी दिए ।।
नैनीताल की डीएम वंदना सिंह का कहना है कि पहाड़ में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है , जिले में 224 भवन टूटे हैं कल एक बाइक सवार बहा था वह अभी नहीं मिला है , 11 लिंक रोड अभी भी बंद है जिले में कोई बड़ी समस्या नहीं है ।। कैंची धाम हाइवे को जोर की बरसात में रोका जा रहा है, SSP नैनीताल ने कहा हमारे जगह जगह फॉर्स तैनात हैं हम जाम से निपटने के लिए तैयार हैं।। दीपक रावत ने बड़े होटल और बड़े स्कूलों के पानी को सीवर में डालने में की शिकायत में कार्यवाही करने के आदेश भी दिए ।।
अल्मोड़ा DM ने कहा कि जिले में टूटे ब्रिज को 27 तारीख तक ठीक कर दिया जाएगा यह 100 साल पुराना ब्रिज होने के कारण कमज़ोर हुआ था ।।जिले में बिजली और पानी की कोई दिक्कत नहीं है ।।
DM पिथौरागढ़ ने बताया जिले में स्थित सामान्य है जिले में एक जन हानि हुई हैं बिजली और पानी का संकट नहीं है नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, आदि कैलाश की रोड खुल गई है आज शाम तक सभी ग्रामीण सड़क खुलने का भरोसा दिया, दीपक रावत ने कुत्ते के काटने की आ रही ख़बर के बारे में भी जाना क्योंकि जिले में एक महीने में 500 लोगों के काटने का समाचार है जिस पर अधिकारियों ने समाचार पत्र द्वारा गलत आंकड़ा देने की बात कही ।।
DM बागेश्वर ने कहा कि 30 सड़क बंद हैं दो सड़क एक हफ़्ते से बंद हैं, चार भवन का नुकसान हुआ है, 10 लाख का अभी तक मुआवजा दिया जा चुका है, 16 स्कूलों को चिन्हित किया जा चुका है जहां ख़तरा है, जिले में कपकोट बागेश्वर रोड में बड़े पत्थर हैं जिनसे बोल्डर आने का खतरा है। जिले में कोई भी खतरे वाली जगह में लोग नहीं रह रहे हैं।
चंपावत DM ने बताया कि जिले में 2 लोगों की हानि हुई हैं साथ ही 12 बड़े जानवर की हानि हुई है। 39 सड़के अभी जिले में बंद हैं जिले में एक ब्रिज पूर्ण रूप से टूटा गया है जिसको ठीक करने में कुछ समय लग सकता है, जिले में अभी 5 करोड़ की जरूरत बताई है।। पानी और बिजली की कोई परेशानी नहीं है जिले में कोई ज़्यादा जर्जर स्कूल भवन नहीं हैं ।। जिले में जगह जगह सड़कों में स्लोप काटे जा रहे हैं जिससे सड़कों को कम नुकसान हो । जिले में दो जगह में NDRF और SDRF की टीमें तैनात हैं ।।