उत्तराखण्ड
महाकुंभ में महाजाम

महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब बढ़ता जा रहा है. एक तरफ सरकार ने 40 से 45 करोड़ लोगों की यहां पूरे कुम्भ में आने की उम्मीद की थी पर वहीं माघ पूर्णिमा के पहले ही 42 करोड़ का आंकड़ा पार हो चुका है. श्रद्धालुओं का रोजाना आना यहां लगातार जारी है और माघ पूर्णिमा के दो दिन पहले भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने को आतुर हैं लेकिन इस दौरान उन्हें बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लखनऊ की तरफ से प्रयागराज आने वाले रास्ते पर 35 किलोमीटर पहले से ही जाम लगना शुरू हो गया है. जहां लोगों ने बातचीत में अपना दर्द बयां किया कि वह पिछले 4 से 5 घंटे से इस जाम में फंसे हुए हैं. महाजाम से प्रशासन भी परेशान है।











