उत्तराखण्ड
जंगलों में आग लगाने वाले नेपाली सहित अनेक गिरफ्तार : आग लगाते हुए पांच बिहार के मजदूर भी पकड़े ।।
उत्तराखंड में अलग-अलग वन क्षेत्र में आरक्षित वनों में आग लगाने वाले सात आरोपियों को वन विभाग की टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। इनमें से एक आरोपी नेपाली मूल का मजदूर है। लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में पकड़े गए आरोपी को जहां जेल भेज दिया गया है वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग ने बताया कि रविवार को पौड़ी रेंज के तहत खिसूं में आरक्षित वनों को आग से बचाने के लिए फॉरेस्टर जगदीश नेगी व उनकी टीम गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को पांच लोगों को खिर्स के समीप आरक्षित वन में आग लगाते हुए दबोच लिया। विभाग के अनुसार आरोपियों के नाम मोसार आलम, नाजेफर आलम, फिरोज आलम, नुरूल व शालेम है। सभी बिहार के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये खिर्स के चौबट्टा में रहते हैं और मजदूर हैं।
बकरी चराने आया था और आग लगाने लगा इधर, कोटद्वार के रेजर विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि वन कर्मों इंडा बोट के कक्ष संख्या-3 सतीखाल के जंगल में शनिवार शाम को गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बकरी चराने आया युवक जंगल में आग लगाता दिखा जिसे वन कर्मियों ने दबोच लिया। वन कर्मी आरोपी युवक मनमोहन सिंह नेगी निवासी लालपुर को गिरफ्तार कर रेंज कार्यालय लाए। रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया गया।