उत्तराखण्ड
ज़हर फ़ैला रहे हैं,,,,, महबूबा मुफ्ती।
इस साल होली का त्योहार और जुमा एक ही दिन यानी शुक्रवार को हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से खास एहतियात बरती जा रही हैं, जिसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है। इस बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर देशभर में माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब को भुलाकर पाकिस्तान की तरह राजनीति में धर्म का इस्तेमाल होने लगा है। यह देश गंगा-जमुनी तहजीब का देश था और हिंदू-मुस्लिम एक साथ खुशी से रहते थे, लेकिन अब वे जहर फैला रहे है और इसका असर बहुत बुरा होगा।”











