उत्तराखण्ड
बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के संदर्भ में ज्ञापन,,,,,,
एकता जन सेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के माध्यम से आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू महोदया जी को प्रेषित किया गया। ज्ञापन में शिवम ठाकुर ने कहा कि विगत 11 अप्रैल 2025 को बंगाल के मर्शिदाबाद के धुलियान इलाके में हिंदुओं पर हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है साथ ही कहा कि हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को तोड़ा गया मूर्तियों को तोड़ा गया साथ ही वहां की बहन बेटियों को घरों से निकाल के उनके साथ द्ररिद्रता की गई तथा अभद्रता की गई वहां के हिंदुओं को चाकू तलवारों छैनियो तथा ऐसिड से भारी बोतलों से हमले किए गए जो की यह हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है, हमारे भारतवर्ष के लिए। वही कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा घटना स्थल पर पहुंचे तो उनके हथियार छीन लिए गए तथा उनके साथ भी अभद्रता की गई यह घटना देखकर हर किसी का दिल दहल उठा परंतु वहां की मौजूदा ममता सरकार का दिल नहीं पसीजा ऐसी घटनाएं हमारे भारत में कभी ना हो इसको लेकर बंगाल राज्य में राष्ट्रपति शासन घोषित किया जाए। अन्यथा जब वहां हो सकता है तो भारत के किसी भी राज्य में दंगा फैल सकता है इसलिए हालातो को काबू करने के लिए राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए।
अतः महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी से निवेदन है कि इस गंभीर विषय को ध्यान में रखते हुए शीघ्र कार्रवाई करने की कृपा करें।
ज्ञापन देने वालों में चंदन देवका, जीतू सागर, लक्ष्मी नारायण, लक्ष्मी देवी, प्रकाश आर्य, जमील कुरैशी, दिनेश मंडल, कृष्ण मोहन अग्निहोत्री, रोहित दिवाकर समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे ।











