राष्ट्रीय
भारत की जीत से करोड़ों आंखें हुई नम, वहीं लाखों दर्शक इसलिए हो गए जीतने के बाद भी उदास ?
यादगार बनी 29 की रात
भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून की रात को एक बेहतरीन याद बना दिया . आधी रात को आधा देश जागा हुआ था और भारत की जीत के साथ देश के कोने-कोने में खुशी देखी गई, देश में करोड़ों क्रिकेट प्रेमी खुश थे लेकिन कुछ क्रिकेट प्रेमी जीत के बाद भी खामोश हो गए उसका कारण था रोहित और कोहली का T20 क्रिकेट से संन्यास लेना, टी20 विश्व का खिताब जीतने के बाद पहले विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा और फिर कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का एलान कर दिया. यह जीत के साथ टीम इंडिया के लिए डबल झटका रहा, फिर भी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 11 साल का सूखा समाप्त किया है ।
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में दमदार रहा और टीम ने ग्रुप चरण से लेकर फाइनल तक अपना लोहा मनवाया। आज हम आपको कल के मैच से जुड़ी हुई कुछ अहम बातें बताते हैं यूं तो क्रिकेट एक टीम का खेल है जिसमे व्यक्तिगत प्रदर्शन नहीं, बल्कि जीत में पूरी टीम का योगदान होता है। फिर भी भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन का सबसे बड़ा श्रेय रोहित शर्मा की कप्तानी को जाता है। उनके सभी फैसले कारगर साबित हुए हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ियों का समर्थन करना और उन्हें अगले मैच के लिए प्रोत्साहित करना कप्तान का सबसे सराहनीय कार्य रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि रोहित की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी प्रतियोगिताओं का फाइनल खेला है। रोहित शर्मा भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं । वैसे सच कहूं तो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्रभावित गेंदबाजों ने किया। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़ी टीमों के खिलाफ गेंदबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वो तारीफ के काबिल था। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में तेज गेंदबाजों ने जहां शुरुआत से विपक्षी टीमों को दबाव में रखा, वहीं मध्य ओवरों में जब भी भारत को सफलता की जरूरत पड़ी तो स्पिनरों ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। फाइनल में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन दमदार रहा और उन्होंने इस मैच में तीन विकेट झटके। और जो लोग उन्हें छपरी कह रहे थे उन्हें जवाब भी दिया । किसी भी टीम के लिए बड़े टूर्नामेंट में एकजुट होकर खेलना काफी महत्वपूर्ण होता है।
भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप के बाद इस बार टी20 विश्व कप में भी एक इकाई के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया है । जब शीर्ष क्रम टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहा तो मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया। कुल मिलाकर कहें तो कल के मैच ने भारत के करोड़ों करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिलों की जीत लिया है