पौड़ी
राज्य में बिन बताए लापता हो जाते हैं डॉक्टर , आखिर कब होगी कार्रवाई ।।
धुमाकोट में सेवारत डॉक्टर के दो माह से लापता
नैनीडांडा- विकास खंड नैनीडांडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट में सेवारत डॉक्टर के दो माह से लापता होने पर सीएमओ पौड़ी ने उन्हें नोटिस जारी किया है।अब लापता डॉक्टर को जल्द पदभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को पत्र भेजकर मामले की जानकारी दी गई है। सीएमओ ने प्रकरण की विस्तृत जांच एएसीओ को सौंपकर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रकरण से जुड़ी रिपोर्ट उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक को भेज दी है।विकास खंड नैनीडांडा के देवलधर गांव निवासी गिरधर रावत का 24 वर्षीय बेटा अमित रावत कुछ दिनों पहले गांव में पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव आया था।वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है।
इलाज न मिल पाने की वजह से अमित की मौत हो गई थी
गांव में बीते 22 मई की रात को अमित की तबीयत खराब हो गई थी। परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट ले गए।जहां डॉक्टर के तैनात नहीं होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा ले जाया गया। पर्याप्त इलाज न मिल पाने की वजह से अमित की मौत हो गई थी। अमित के परिजनों ने डीएम व सीएमओ पौड़ी से मामले में कार्रवाई की मांग की थी। प्रभारी सीएमओ पौड़ी डॉ. पारुल गोयल ने बताया कि पीएचसी धुमाकोट में बांडधारी डॉ. फरमान तैनात थे। लेकिन वह बिना बताए 19 अप्रैल से अनुपस्थित चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि ड्यूटी से नदारद डॉक्टर को नोटिस जारी कर जल्द तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।