उत्तराखण्ड
बंद पड़ी शराब फैक्ट्री में 9000 से अधिक शराब की पेटियां बरामद : कहीं चुनाव में तो नहीं हो रहा शराब का उपयोग ?
पौड़ी जिले के एकेश्वर विकासखंड क्षेत्र में बंद पड़ी शराब फैक्ट्री में 9000 से अधिक शराब की पेटियां बरामद की गई हैं। लोगों में यह आशंका जताई जा रही है कि यह शराब चुनाव में उपयोग के लिए रखी गई थी।
इस घटना के बाद आबकारी विभाग सवालों के घेरे में है। कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने इस संदर्भ में आबकारी कमिश्नर को सीधे दोषी ठहराते हुए उनकी निलंबन की मांग चुनाव आयोग से की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए शराब का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में एकेश्वर विकासखंड क्षेत्र में शुक्रवार को एक बंद फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौके से करीब 9 हजार शराब की पेटियां जब्त की गई हैं। बताया जा रहा है कि टीम ने आबकारी विभाग को भी इसकी सूचना दे दी थी, लेकिन आबकारी विभाग की टीम करीब आठ घंटे बाद पहुंची।