उत्तराखण्ड
नैनीताल – पेट्रोल स्वामी कर रहे थे मनमानी -कुमाऊं कमीशनर दीपक रावत ने छापा मार दे दी चेतावनी: आप भी जानें पेट्रोल पंप में क्या-क्या सुविधा होना अनिवार्य है ।।
पेट्रोल पंप में ईंधन और गैस के अलावा कुछ अतिरिक्त सेवाएं भी प्रदान करना अनिवार्य होता है। अनेक लोगों को इस बारे में पता नहीं होता जिस कारण कई बार वाहन चालकों और यात्रियों को पेट्रोल पंप पर असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही नया मामला नैनीताल के तल्लीताल स्थित पेट्रोल पम्प से आया है।। इस पेट्रोल पम्प पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण कर कई ठप पड़ी सेवाओं को शीघ्र सुचारु करने के आदेश दे दिए हैं।
पिछले दिनों कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ई-मेल के माध्यम से तल्लीताल के पेट्रोल पंप पर लोगों को हो रही असुविधा के विषय में जानकारी मिली। कई वाहन चालकों का कहना था कि पेट्रोल पम्प पर हवा भरने के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। हवा भरने के लिए निर्मित कक्ष में ताला लगे रहने के कारण वाहन चालकों को निजी दुकानों से हवा भरवानी पड़ती है। साथ ही ईंधन की मात्रा जाँच में प्रयोग में आने वाले उपकरणों के भी सत्यापित नहीं होने की शिकायत आयुक्त रावत को मिली ।
अब कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने इन सभी सुविधाओं को तुरंत सुचारु करने के आदेश दिए। साथ ही आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि “मार्केटिंग गाइडलाइंस के अनुसार पेट्रोल पंप मालिक आम लोगों को 6 सुविधाएं देने के लिए बाध्य होते हैं। अगर कोई भी पेट्रोल पम्प मालिक ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। आपको बता दें पेट्रोल पंप पर पीने का पानी, गाड़ी में हवा भरने की सुविधा, शौचालय की सुविधा, प्राथमिक उपचार किट और फोन की सुविधा गाईड लाइन के अनुसार निःशुल्क देना अनिवार्य है।”
लेकिन अनेक पेट्रोल स्वामी इसका पालन नहीं करते हैं ।।