उत्तराखण्ड
सेवा में लेफ्टिनेंट बन गई नैंसी थपलियाल. महिलाओं में खुशी !
पहाड़ों में हर किसी की सेना में जाने की ही इच्छा होती है चाहे वह लड़का हो या लड़की ऐसी ही एक बड़ी उपलब्धि नैंसी थपलियाल को मिली है नैंसी थपलियाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है बचपन से ही सेना में जाकर देश की सेवा करने का सपना देख रही नैंसी थपलियाल की लगन और कड़ी मेहनत के बूते वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं आपको बताते हैं पाबौ ब्लॉक के खातस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव निवासी नैंसी थपलियाल ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस) परीक्षा पास की ..
नैंसी थपलियाल को 2022 बैच में 6वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त हुई उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई बीआईएमएस से पूरी की है उनके पिता अशोक कुमार थपलियाल ग्रामीण निर्माण विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पद पर सेवानिवृत्ति हैं..जबकि नैंसी थपलियाल माता सरिता थपलियाल सहायक अध्यापिका हैं अब उन्हें लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिल गई इससे उत्तराखंड में खुशी की लहर है और महिलाओं में सेना में शामिल होने की रुचि और ज्यादा बड़ी है ..