धर्म-संस्कृति
नंदाष्टमी, राधाष्टमी पर्व 11 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा। कैसे करते है पूजा जानिए।
11 सितंबर 2024 दिन बुधवार को नंदाष्टमी एवं राधाष्टमी पर्व मनाया जाएगा।
नंदा देवी मेला भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि से प्रारंभ होता है। नंदाष्टमी पर्व अल्मोड़ा, नैनीताल तथा गढ़वाल मंडल के जौहार क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जाता है इसी दिन मां नंदा की पूजा की जाती है। देवी का अवतार जिस पर होता है उसे देवी का डंगरिया (उपासक) कहा जाता है।
मा नंदा की पूजा के लिए केले के वृक्षों से पर्वतनुमा मूर्तियों का निर्माण किया जाता है। केले के वृक्षों के चयन के लिए डंगरिया (देवी के विशेष उपासक) हाथ में चावल और पुष्प लेकर उसे केले के वृक्षों की ओर फेंकते हैं। जिस वृक्ष पर स्वत: कंपन उत्पन्न होती है उसकी पूजा कर उसे मां के मंदिर में लाया जाता है। देवी की मूर्तियों के निर्माण का कार्य सप्तमी के दिन से प्रारंभ होता है। जबकि अष्टमी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। इस दौरान नंदा देवी परिसर में भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता है। अष्टमी,नवमी, व दशमी की पूजा के बाद एकादशी तिथि को मां नंदा का विसर्जन किया जाएगा।
मा नंदा देवभूमि उत्तराखंड की अगाध आस्था का पर्याय है।
राधाष्टमी
भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री राधाष्टमी पर्व मनाया जायेगा। राधा अष्टमी का उपवास रखने से मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है धन संबंधित समस्याओं का समाधान होता है वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।
मुहूर्त
अष्टमी तिथि प्रारंभ 10 सितंबर 2024 रात्रि 11:13 से 11 सितंबर 2024 बुधवार 11:48 मिनट तक।
संपर्क सूत्र
8395806256