उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में एनसीईआरटी के किताबों के छापे जा रहे हैं फर्जी कवर: लाखों का घपला पकड़ा गया , 256 क्विंटल अवैध पेपर बरामद ।।
फर्जी एनसीईआरटी किताबों के कवर छापने की एक अवैध फैक्ट्री का पुलिस व एनसीईआरटी की संयुक्त टीम ने भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने 256 क्विंटल पेपर बरामद किया है। फर्जी एनसीईआरटी किताबों के छपने से करोड़ों रुपये के राजस्व को नुकसान पहुंच रहा था।
एनसीईआरटी के दिल्ली मुख्यालय की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ रामनगर रोड स्थित एक पेपर मिल में छापा मारा। जहां टीम ने चेकिंग के दौरान अनाधिकृत रूप से एनसीईआरटी का होलोग्राम इस्तेमाल कर बनाए गए कुल 256 क्विंटल अवैध पेपर बरामद किए।
मामले में पुलिस को एक तहरीर सौंपने की तैयारी कर रही है। कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि एनसीईआरटी की टीम ने अवैध कागज के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। टीम में एनसीईआरटी, दिल्ली से सीनियर ऑफिसर आर सेलवराज, अंडर सिक्योरिटी अफसर हरीश छपरा, असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर आदि लोग उपस्थित थे ।।