Connect with us

अब व्हाट्सएप्प बन गया आपका सच्चा मित्र: पानी और बिजली के बिल के साथ इन सुविधाओं का लें लाभ ।।

देहरादून

अब व्हाट्सएप्प बन गया आपका सच्चा मित्र: पानी और बिजली के बिल के साथ इन सुविधाओं का लें लाभ ।।

अपणि सरकार’ पोर्टल आपका मित्र

देहरादून – उत्तराखंड के लिए एक बहुत अच्छी खबर है अब प्रदेश में ‘अपणि सरकार’ पोर्टल के जरिए बनने वाले प्रमाणपत्र के साथ बिजली और पेयजल जैसी सेवाओं के बिल भी उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप नंबर भेजने का प्लान बनाया है । आईटीडीए द्वारा व्हाट्सएप के साथ इसका करार कर लिया है।डिजिटल भारत की जब से शुरूवात हुई तब से राज्य सरकार प्रमाण-पत्र जारी करने की व्यवस्था काफी हद तक डिजिटल मोड में कर चुकी है।

इसके लिए आईटीडीए के अधीन संचालित ‘अपणि सरकार’ पोर्टल काम कर रहा है, जिस पर सरकारी विभागों के तमाम प्रमाण-पत्रों के साथ ही आठ सो से अधिक सेवाएं आम लोगों को ऑनलाइन माध्यम से प्रदान कर रही हैं। इसमें पेंशन आवेदन, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, स्थायी निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कॉर्ड के साथ ही केंद्र सरकार के अधीन आने वाली पैन और आधार कार्ड जैसी सेवाएं भी प्रमुख रूप से शामिल हैं।

आवेदन करने वाले लोगों को कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाता है। मगर, पहाड़ी क्षेत्रों में सीएससी नेटवर्क बहुत विस्तार नहीं पा सका है, इसलिए अब आईटीडीए ने प्रमाणपत्र आवेदक के व्हाट्सएप नंबर पर भी भेजने की व्यवस्था कर दी है। अब विभाग प्रमाण-पत्र यूजर की ओर से दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर उपलब्ध करा देंगे।

साथ ही लोगआवेदन का स्टेटस भी व्हाट्सएप पर पा सकेंगे। यह सभी सेवाएं चूंकि सेवा का अधिकार के तहत नोटिफाइड हैं, इसलिए तय अवधि का पालन होगा । इससे राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी ।।

Ad Ad

More in देहरादून

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page