केदारनाथ
अब क्यों 24 में से 20 घंटे खुलेंगे केदारनाथ धाम के द्वार: आया है नया आदेश।।
अब प्रतिदिन 20 घंटे होंगे दर्शन
केदारनाथ धाम: अब प्रतिदिन 20 घंटे होंगे दर्शन, भक्तों के सैलाब से बढ़ाना पड़ा है समय जी हां अब बाबा केदारनाथ के दर्शन चौबीस घंटे में से हर रोज बीस घंटे तक होंगे। केदारनाथ धाम में उमड़ रही यात्रियों की संख्या के चलते यह व्यवस्था की जा रही है।श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए मंदिर समिति ने बाबा केदार के भक्तों के लिए दरबार खुलने का समय बढ़ाने का निर्णय लिया है।
श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए केदारनाथ धाम में लिया गया फैसला
चार धाम यात्रा के कपाट खुलने के बाद से दिन-प्रतिदिन धाम पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। प्रत्येक दिन दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। बीकेटीसी ने मंदिर में बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन का समय बढ़ा दिया है अब से श्रद्धालुओं के लिए बाबा केदार का दरबार बीस घंटे खुला रहेगा। इस दौरान तीर्थयात्रियों को धर्म दर्शन के साथ श्रृंगार, आरती दर्शन के साथ ही विशेष पूजाओं का मौका दिया जा रहा है।
केदारनाथ में दर्शन की नई व्यवस्था
1. सुबह 5 से अपराह्न 3 बजे तक धर्म दर्शन होंगे
2. अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक मंदिर सफाई, भोग की व्यवस्था
3. शाम 5 से पुन दर्शन, 7 बजे तक श्रृंगार दर्शन होंगे
4. शाम 7 से 9 बजे तक श्रृंगार आरती दर्शन होंगे
5. रात्रि 9 से 10 बजे तक मंदिर सफाई व्यवस्था होगी
6. रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक विशेष पूजाएं होंगी
7. सुबह 4 बजे से 5 बजे तक मंदिर सफाई होगी