उत्तराखण्ड
नवरात्रि के मौके पर भक्तों मिला ख़ास तोहफ़ा, इस दिन से खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट।
आज से चैत्र महीने के नवरात्रि की शुरुवात हो गई है, जिसको लेकर भक्तो के बीच ख़ास उत्साह देखने को मिल रहा है। आज सभी मंदिरों में भक्तो की भारी भीड़ भी देखने को मिल रही है। इन्ही के बीच नवरात्रि के शुभ और पावन मौके पर भक्तों को खास तोहफ़ा मिला है। बताते चलें कि नवरात्रि के शुभ मौके पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीखें घोषित कर दी गई है। जो भक्तजन उत्तराखण्ड में आने वाले चारों धाम को यात्रा का मन बना रहें थे उनके लिए ये एक अच्छी खबर साबित हो रही है। बताते चलें कि आगामी 10 मई को गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जायेंगे जिसकी चलते भक्तजन 10 मई से दर्शन कर सकेंगे। बताते चलें कि केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखें पहले ही घोषित कर दी गई थी। विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 ke अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर खोले जाएंगे। इस अवसर पर गंगा सहस्त्रनाम पाठ किया जाएगा। मंगलवार को श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के कार्यालय में कपाटोद्घान का मुहूर्त निकाला गया। समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल ने प्रेस वार्ता कर कपाटोद्घान के लिए तय मुहूर्त की जानकारी दी। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे और बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे। वहीं प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार भी यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियाें के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा।